Posts

Showing posts from May, 2011

I'm sad because I miss you and I love you..

I'm not angry because we broke up, I'm sad because I can't let you go.. I'm not angry at you for not loving me, I'm angry with me for still loving you.. I'm not angry that I lost you, ... I'm sad because I once had you.. I'm not angry that I can't have you, I'm sad because I know what I'm missing.. I'm not angry that you've moved on, I'm sad because I can't.. I'm not angry that you won't come back, I'm sad because I keep hoping you will.. I'm not angry because I hate you and don't want to, I'm sad because I miss you and I love you.. Thumbs up if you feel the same :(

लिखू तो क्या लिखू.. हर पन्ने पे तेरी तस्वीर नज़र

तुम्ही पे मरता है ये दिल , अदावत क्यों नहीं करता , कई जन्मे से बंधी है , बगावत क्यों नहीं करता कभी तुम से थी जो वही शिकायत है ज़माने से , मेरी तारीफ करता है मुहब्बत क्यों नहीं करता ? " तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है समझता हूँ तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है समझता हूँ तुम्हे मै भूल जाऊँगा ये मुमकिन है नही लेकिन तुम्ही को भूलना सबसे ज़रूरी है समझता हूँ " कोई कब तक महज़ सोचे कोई कब तक महज़ गाये ? इलाही क्या ये मुमकिन है कि कुछ ऐसा भी हो जाये ? मेरा महताब उसकी रात के आग़ोश में पिघले मैं उसकी नींद में जागूं वो मुझमे घुल के सो जाये ..." जिन की आखों में सपने हैं , होठों पर अंगारें हैं , जिन के जीवन - मृग पूँजी की क्रीडाओं ने मारे हैं , जिन के दिन और रात रखें हैं गिरवीं साहूकारों पर , जिन का लाल रक्त फैला है संसद की दीवारों पर , मैं उन की चुप्पी को अब हुँकार बनाने वाला हूँ . मैं उन की हर सिसकी को...